टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार (2 फरवरी) को ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में खेले गए सुपर सिक्स के अपने आखिरी मैच में भारत ने नेपाल को 132 रनों से मात दी. भारत अब सेमीफाइनल में मंगलवार (6 फरवरी) को साउथ अफ्रीका का सामना करेगा। भारतीय टीम की जीत में कप्तान उदय सहारन और सचिन धास की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शतकीय पारियां खेलीं। भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है. साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। इसके अलावा भारत साल 2016 और 2020 में उप-विजेता रह चुका है। भारतीय टीम की नजरें छठी बार खिताब जीतने पर हैं।
Posted inNational