राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार पीड़ित थे और शुक्रवार को चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा । उन्होने आगे कहा कि इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Posted inNational