ज्ञान की नगरी बोधगया में बने नए प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित आवासीय भवन का उद्घाटन कार्यक्रम को आयोजित किया गया…आयोजित कार्यक्रम महागठबंधन के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सहकारीता मंत्री डॉ0 सुरेंद्र प्रसाद यादव , पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ,विधानसभा पार्षद सदस्य नागेन्द्र यादव , बाराचट्टी विधायक ज्योति माँझी व जिला के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए एक बार फिर से बिगड़े बोल उन्होंने कहा कि ये जो भवन देख रहे हैं चकाचक एक बात समझ जाइए एक लाइन में और दिमाग मे बैठा लीजिए कि अब काम भी होगा चकाचक काम करना है तो रहिए नही तो घरे चले जाइए बीच में कंही को जगह नही है । वंही उन्होंने कहा कि मगध आयुक्त ईमानदार है , जिलाधिकारी तनख्वाह खोर आदमी है तनख्वाह खाने वाले हैं डीडीसी और एसडीओ भी ईमानदार आदमी है ,बीच मे मंचलवा इधर उधर करता होगा तो कुमार सर्वजीत देख लीजिएगा नही तो फिर उसका दूसरा उपाय हो जाएगा बख्श नही जाएगा चुकी हमको थोड़ा भी भनक मिला जाएगा किसी चीज़ के तो बहुत मेहीन नेता है हम सारे तारे काट देते हैं श्रवण बाबू जानते हैं उनसे बहुत पोस्टिंग और ट्रांसफार्मर कराए हैं तारे तारे उसको पता भी नही चलता है तोर हो गइल काम तमाम हम बोलते न है बढ़िया से काम तमाम कर देते हैं । वंही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि शराब बंद तो बंद अब अगला चाल होगा के मुख्यमत्री उसमें जहर डाल देगा भाजपा के लोग पैसा देकर डलवा देगा और जब जहरीला कांड होगा 10-20 लोग मरेगा तो कहेगा कि जंगल राज आ गया
Posted inBihar