भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने विशाखापत्तनम में नौसेना डॉकयार्ड में आईएनएस संध्याक के कमीशनिंग समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नौसेना आरोही भारत की सेवा में एक संतुलित ‘आत्मनिर्भर बल’ को सावधानीपूर्वक तैयार करने के लिए समर्पित है।
Posted inNational
विशाखापत्तनम – समुद्र का ‘गूगल मैप’ इंडियन नेवी में शामिल INS Sandhayak समुद्री रास्तों को बनाएगा…
