राजस्थान के पोखरण में भारतीय वायुसेना बड़ा युद्धाभ्यास करने जा रही है।इसका नाम है वायु शक्ति 2024 (Vayushakti 2024)।इसमें भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के तेजस, सुखोई, मिग, मिराज, जगुआर जैसे फाइटर जेट भाग लेंगे।इसके अलावा प्रचंड, ध्रुव और रुद्र हमलावर हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे। हर तीन साल में होने वाले इस युद्धाभ्यास में 77 फाइटर जेट, 41 हेलिकॉप्टर्स, 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, तीन तरह के सरफेस-टू-एयर मिसाइलें, 12 यूएवी, हवा से जमीन पर मार करने वाली प्रेसिशन और नॉन प्रेशिसन मिसाइलें, हवा से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलें और सतह से हवा में मार करने वाली गाइडेड मिसाइलों का प्रदर्शन होगा।
Posted inNational
पोखरण – Excercise Vayushakti 2024 PAK सीमा के पास भारतीय वायुसेना करेगी सबसे बड़ा युद्धाभ्यास…
