Slag : कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र – कांग्रेस में नगरीय निकाय के लिए जारी किया वचन पत्र – विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस की ओर से जारी किया अपना वचन पत्र – विभिन्न विकास के वादों के साथ कई नए सुझाव भी वचन पत्र में शामिल – 27 बिंदुओं को लेकर किया वचन पत्र का उल्लेख – प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए दी जानकारी – कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा भाजपा के प्रत्याशी पर लगाया पैसा लेकर नाम वापस लेने का आरोप – कांग्रेस प्रत्याशियों को भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा और कार्यकर्ताओं द्वारा भी धमकाने का लगाया आरोप – प्रत्याशियों को पैसे से खरीदने का भी लगाया गंभीर आरोप – वार्ड नंबर 36 और वार्ड नंबर 35 में भाजपा के नेताओं के खिलाफ लगे गंभीर आरोप Dharmendra Parihar 8871100512 LOCATIONS VIDISHA ANCHOR : आज प्रेस क्लब विदिशा कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों और विधायक शशांक भार्गव ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपने वचन पत्र का ऐलान कर दिया… करीब 27 बिंदुओं को लेकर शहर के विकास के इस वचन पत्र में कई महत्वपूर्ण बातें भी उल्लेखित की गई…. जिनमें जल कर की दरों को वापस लिए जाने, संपत्ति कर को वापस लिए जाने, सीवेज कनेक्शन की राशि कम किए जाने, दुकानों के किराए को कम करने सहित कई अन्य बिंदु भी शामिल किए गए हैं… षइस दौरान कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर धमकाने, नाम वापस लेने नाम वापसी के लिए एक मोटी रकम देने के भी आरोप लगाए हैं… वार्ड नंबर 36 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी को 5 लाख से लेकर ₹30 लाख तक का ऑफर नाम वापस लेने के लिए आया था.. विधायक ने भी इन गंभीर आरोपों पर अपनी मोहर लगाई हालांकि उन्होंने भाजपा के किसी नेता या पदाधिकारी या पार्षद प्रत्याशी का नाम सामने नहीं रखा Byte : शशांक भार्गव, विधायक Byte : महेंद्र वारके, कांग्रेस कार्यकर्ता
Posted inMadhya Pradesh