कच्छी बलिहारी स्थित देशवाली स्थान में शुक्रवार को मासस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जलेश्वर महतो एवं संचालन देवीलाल महतो ने किया. मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि लंबे समय से भाजपा ने शासन किया. बावजूद इसके विकास की गति नहीं बढ़ी. धर्म के नाम पर राजनीति व बड़े-बड़े जुमले से आम जनता को दिगभ्रमित कर वोट बटोरने का हथकंडा काफी पुराना हो चुका है. अब आम जनता इसे भली-भांति जान गयी है. श्री महतो ने कहा जनता को महंगाई से निजात, रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, छात्रों को शिक्षा अब जरूरी है. विशिष्ट अतिथि व धनबाद लोकसभा क्षेत्र से मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी ने कहा कि एक सिपाही की तरह आम जनता की समस्या की निदान के लिए मासस लड़ती आयी है. श्री रवानी ने कहा अपनी सरकार रहने के बावजूद वर्तमान सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र का विकास करने में विफल रहे. जिसका मलाल धनबाद के लोगों को खल रही हैं. और इसका विकल्प मासस ही है. मौके पर मासस जिला सचिव दिलीप कुमार महतो, युवा मोर्चा के जिला सचिव राणा चटराज, रामभगत तांती, नरेश पासवान, पूर्व पार्षद देवाशीष पासवान, निरंजन महतो, भगत राम महतो, बलराम महतो, सुखलाल महतो, अरविंद तिवारी, सुभाष महतो, महेंद्र यादव, रमेश कुमार, भूषण महतो आदि उपस्थित थें.।।
Posted inJharkhand