प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार रात ग्वालियर पहुंचे,जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को मन की बात में दतिया जिले की तारीफ करने पर उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया और कहा है कि,दतिया मध्यप्रदेश के छोटे जिलों में से एक है, और एक बड़ा व्यक्ति जब तारीफ किसी अभियान की करते हैं मन पुलकित होता है और आत्मा आनंद विभोर होती है और विकास करने की प्रेरणा मिलती है। दतिया उत्सवों का शहर है, पिछले दो महीने को देख ले तो मां पीतांबरा माई का प्रकटोत्सव 4 मई को मनाया गया,पूरा भारत उसमें शामिल हुआ,दतिया में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया तो दतिया हिंदुस्तान में नम्बर एक पर आया, पार्थिव शिवलिंग निर्माण उत्सव मनाया गया जिसमें पूरा देश शामिल हुआ केरल कर्नाटक सहित उड़ीसा के लोग भी शामिल हुए, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुख से सत्य वचन बोलकर दतिया को प्रेरणा दी है वही भोपाल के एक मॉल में कुछ मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा नमाज पढ़ने के सवाल पर कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी अभी हाल ही में आया है। इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही उनका कुछ बोलना ठीक रहेगा। फिर वही मध्यप्रदेश फिर महाराष्ट्र और अब झारखंड में शिबू, सोरेन सरकार पर मंडरा रहे खतरे के सवाल पर गृह मंत्री ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी भी सरकारें हैं वह अपनी अपनी सरकारे संभाले, और अगर नहीं संभाल पाएंगे तो फिर स्वाभाविक रूप से दावेदारी तो भाजपा ही करेगी,उसमें कोई बुराई वाली बात नहीं होना चाहिए। एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने काफी अन्य मामलों पर चर्चा चर्चा की।
Posted inMadhya Pradesh