जिला परिषद सदस्य ने बताया कि खैरा गांव के कुमार राम का 14 वर्षीय बेटा सुजीत राम 1 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को अपने घर पर था शाम में करीब 6:00 बजे उसके मोबाइल पर फोन करके किसी ने उसको बुलाया शाम में गया बच्चा देर रात्रि तक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसके खोज में निकले गांव के ही तालाब के पास निर्मित एक घर में उसका शव पाया सुचना पर रात्री मे मौके पर सोंनहन व भभुआ थाने की पुलिस पहुंची सुबह मे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद गांव के श्मशान घाट पर युवक का अंतिम संस्कार किया जा रहा है! जिला परिषद सदस्य विकास सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कैमूर व सोनहन थाना प्रभारी को मोबाइल पर सूचना देते हुए तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुए जिला परिषद सदस्य कहां की सरकार के द्वारा मिलने वाली एससी एसटी के तहत वह पारिवारिक लाभ का भी सरकारी जो भी मुआवजा होगा तत्काल परिवार को दिलाया जाएगा वही मौके पर पूर्व मुखिया रामकुमार राम , हीराराम , संतलाल राम प्रदीप पटेल रतन पटेल अजीत पटेल वशिष्ठ राम रमेश बिन्द राजवंश कुशवाहा शाहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
Posted inBihar