आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के चुनाव परिणाम के खिलाफ आज दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है। हालांकि इससे पहले ही दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी है। इसके साथ ही प्रदर्शन में शामिल होने पंजाब और हरियाणा से आ रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सिंघु व टीकरी बॉर्डर पर रोक लिया। इसके खिलाफ आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर आतिशी सौरभ भारद्वाज व तमाम नेता अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। बीजेपी दफ्तर की तरफ बढ़े केजरीवाल और भगवंत मान सीएम केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बीजेपी पार्टी मुख्यालय की तरफ निकल गए। इस दौरान पुलिस की भारी तैनाती की गई। पुलिस ने कहा कि आप का प्रदर्शन गैरकानूनी है,तुरंत बंद कर दें। सड़क को खाली कर दें।