कांग्रेस सांसद डी के सुरेश के एक बयान पर आज संसद में हंगामा मच गया। उन्होंने अलग देश की मांग की है, जिसरपर भाजपा ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर है। दरअसल, बीते दिन देश के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ये बयान दिया था। अलग देश की मांग करेंगे दक्षिणी राज्यः सुरेश डीके सुरेश ने बजट पर बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार बजट में दक्षिण के राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र बजट का पैसा उत्तर भारत को तो देता है, लेकिन दक्षिण के राज्यों को जारी नहीं किया जाता है।