पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 5 फरवरी तक बारिश होने के आसार जताए गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती तूफान पैदा हो गया है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी भी जारी है। वहीं, इसके अलावा 3 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ शुरू हो रहा है जिसके चलते उत्तर पश्चिम भारत भी प्रभावित हो सकता है। वहीं, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी।