पाली – भारत में यहां पर बन रहा ‘ऊं’ आकार का दुनिया का पहला मंदिर Photos में देखें भव्‍यता

पाली – भारत में यहां पर बन रहा ‘ऊं’ आकार का दुनिया का पहला मंदिर Photos में देखें भव्‍यता

ऊं की आकृति वाला यह मंदिर बेहद खूबसूरत है. साथ ही यह दुनिया का पहला ऐसा मंदिर है जो ऊं की आकृति में बना है. यह मंदिर न सिर्फ धरती से बल्कि अंतरिक्ष से भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. राजस्थान के पाली जिले के जाडन गांव में बन रहा ऊं आकार का भव्य मंदिर एक शिव मंदिर है. इस मंदिर के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और साल 2024 में यह बनकर तैयार हो जाएगा. ऊं की आकृति वाला यह शिव मंदिर 250 एकड़ जमीन में बन रहा है. इस मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 10-19 फरवरी 2024 के बीच होने वाला है. भगवान शिव के इस मंदिर में 1008 अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. ऊं आकार के इस मंदिर के परिसर में कुल 108 कक्ष हैं. इसका शिखर 135 फीट ऊंचा है और मंदिर में बीचोंबीच गुरु महाराज स्वामी माधवानंद की समाधि है. वहीं सबसे ऊपर वाले भाग में महादेव का शिवलिंग स्थापित है. इस मंदिर का शिलान्‍यास 1995 में हुआ था और बीते 25 सालों से इसका निर्माण कार्य चल रहा है. ऊं आश्रम जाडन पाली का निर्माण उत्तर भारत की नागर शैली स्थापत्य कला व वास्तु कला के आधार पर किया जा रहा है. ऊं की आकृति करीब आधा किलोमीटर के दायरे में फैली हुई है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *