उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो चुका है।समय के साथ-साथ बर्फबारी अब अपने पैर पसार रही है।कल जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई।वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों समेत उत्तराखंड की भी की जगहों पर बर्फबारी देखी गई। वैष्णो देवी में सीजन की पहली बर्फबारी वैष्णो देवी मंदिर परिसर में बर्फ की चादर बिछी नजर आई।बर्फ और रात के अंधेरे में चमकता हुआ मंदिर बेहद शानदार लग रहा है।ये सीजन की पहली बर्फबारी है, जिसका नजारा बेहद मनमोहक है। श्रीनगर में भी बर्फबारी की शुरुआत वहीं, कश्मीर के ऊपरी इलाकों में तो पिछले हफ्ते से बर्फबारी की सिलसिला शुरू हो गया लेकिन श्रीनगर में आज सीजन में पहली बार बर्फ गिरी।श्रीनगर की सड़कों के किनारे बर्फ की सफेद चादर देखी जा सकती है। गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का सिलसिला जारी इसके अलावा गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे ऊपरी इलाकों में रविवार से लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी है। आज भी गुलमर्ग से बर्फबारी का ताजा वीडियो सामने आया है।सोनमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में भी ऐसा ही नजारा है।
Posted inNational