इथियोपिया के उत्तर में स्थित दो इलाकों में 372 लोग भूख की वजह से मारे जा चुके हैं।351 लोग टिग्रे (Tigray) और 21 लोग अमहारा (Amhara) इलाके में मारे गए हैं।भुखमरी की यह स्थिति सूखे की वजह से है।इथियोपियन इंस्टीट्यूशन ऑफ ओम्बुड्समैन के प्रमुख एन्डेल हेल ने कहा कि उनके पास लोगों की शिकायतें आई हैं। ये शिकायतें सरकारी विभागों को लेकर हैं।जांच करने पर पता चला कि ट्रिगे में 351 और अमहारा में 21 लोग भुखमरी से मारे गए हैं।ये तो सिर्फ दस दिन की जांच से पता चला है।हो सकता है कि वहां और भी लोग मारे गए हों।जिनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।हमें पूरी आशंका है कि और ज्यादा लोग मारे गए हैं। अभी उनकी गिनती नहीं हुई है।
Posted inNational