चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक प्रमुख रॉकेट साइंटिस्ट को सरकार ने हटा दिया है. उनपर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह फैसला चीन की राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार समिति ने लिया है. समिति ने कहा है कि मिसाइल प्रोजेक्ट चलता रहेगा. इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े रक्षामंत्री को भी हटाया गया था. चीन की पीपुल्स पॉलिटिकल कंसलटेटिव कॉन्फ्रेंस (CPPCC) की 14वीं स्टैंडिंग कमेटी ने कहा कि रॉकेट साइंटिस्ट वांग जियाओजुन (Wang Xiaojun) पर भ्रष्टाचार का आरोप है.मामले की जांच चल रही है. तब तक उन्हें मिसाइल प्रोजेक्ट से हटाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज पहले रक्षामंत्री जनरल ली शांगफू थे. वो भी हटाए गए थे.
Posted inNational