लंबे समय के इंतजार के बाद बुधवार को उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी हुई बद्रीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हर्षिल, चकराता और टिहरी के सुरकंडा क्षेत्र में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे । चकराता और सुरकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है वहीं अब 1 फरवरी को भी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अगले दिन यानी 2 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद 3 फरवरी की रात मौसम एक बार फिर करवट लेगा और चार-पांच फरवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है। केदारनाथ में दिनभर बर्फबारी होती रही । जिससे लगभग एक फीट बर्फ जम गई बीते 4 महीने में केदारनाथ में एक दिन में यह सबसे अधिक बर्फबारी है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बुधवार को मौसम ने करवट बदली और बद्रीनाथ सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई।
Posted inNational Uttarakhand