प्रवर्तन निदेशालय ने उच्च न्यायालय को बताया कि 200 करोड रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज जानबूझकर कथित ठग सुकेस चंद्रशेखर के अपराध की आय के कब्जे और उपयोग में शामिल हुई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने हाईकोर्ट के समक्ष जैकलीन द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट के समक्ष यह तर्क रखा । E.D का यह तर्क फर्नांडिस की याचिका के जवाब में दायर एक हलफनामे में दिया गया है जिसमें कथित तौर पर चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ FIR को रद्द करने की मांग की गई थी।
महाराष्ट्र – E.D का दवा : चंद्रशेखर के काले कारनामों की राजदार जैकलीन, अपराध की आय से लिया आनंद…..
