कैमूर जिले के हटा नगर पंचायत के चेयरमैन रमेश जायसवाल ने हाटा बाजार में अतिक्रमण की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाया है। वहीं उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार कार्यपालक पदाधिकारी को मेरे द्वारा अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा न तो मीटिंग किया गया न ही इस मामले पर गंभीरता से विचार किया गया। जिसकी वजह से हटा बाजार जाम की समस्याओं से जूझ रहा है। मेरे द्वारा इस संबंध में अंचलाधिकारी से लेकर एसडीएम तक के यहां गुहार लगाया गया है लेकिन अभी तक इस मामले पर किसी के द्वारा विचार नहीं किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आने से पूरे जिले में पदाधिकारियों की कार्यशैली बदली है लोग ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं यदि जिलाधिकारी महोदय एक बार हाटा नगर पंचायत पर ध्यान दें तो हटा का कायाकल्प हो जाएगा। वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उनसे गुहार लगाया है कि जिलाधिकारी हाटा बाजार की जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस जन समस्या के निराकरण करने की कृपा प्रदान करें। जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
Posted inBihar