अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आम लोगों के लिए राम मंदिर के कपाट 23 जनवरी 2024 से खोल दिए गए थे। इसके बाद से ही राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसके साथ ही राम के नाम पर लोग दिल खोलकर दान दे रहे हैं। दान के डाटा पर नजर डालने से पहले बता दे की राम मंदिर के कपाट खोलने के बाद वह 6 दिनों में ही यहां करीब 19 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं और यह तादाद लगातार बढ़ रही है । राम मंदिर में 23 जनवरी को 5 लाख, 24 जनवरी को 2.5 लाख, 25 जनवरी को 2 लाख, 26 जनवरी को 3.5 लाख, 27 जनवरी को 2.5 लाख और 28 जनवरी को 3.25 लाख का दान किया गया। राम मंदिर उद्घाटन के साथ ही अयोध्या नहीं बल्कि देशभर में राम नाम का उत्साह देखते ही बन रहा है और श्रद्धालु लगातार उनके दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं।
Posted inuttarpradesh