मांड्या में 108 फीट ऊंचे ध्वजस्तंभ से हनुमान ध्वज हटाने को लेकर तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच केरागोडु ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मांड्या जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेख तनवीर आसिफ द्वारा सोमवार को एक आदेश जारी किया गया। इस आदेश में कहा गया कि अनुमति केवल केरागोडु गांव में भारतीय तिरंगा फहराने के लिए दी गई थी। हालांकि, पीडीओ ने न केवल लोगों को हनुमान ध्वज फहराने का मौका दिया, बल्कि इसे हटाने के लिए भी कदम नहीं उठाया।
Posted inNational