अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिन्दू-मुस्लिम एकता का पैगाम लेकर पहुंचे इमाम उमेर अहमद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्हें धमकी भरे कई कॉल आ चुके हैं। इलियासी ने कहा कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मैं माफी नहीं मांगूंगा ना ही इस्तीफा नहीं दूंगा। अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. सोशल मीडिया पर संतों के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी. प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचकर उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का पैगाम दिया था। लेकिन अब वे कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। उनके खिलाफ फतवा जारी किया गया है।