उपर्युक्त वाक्य का अर्थ तो ठीक से कांग्रेस समर्थक ही बता सकते हैं, परंतु इसका संबंध उस यात्रा से जो इन दिनों कॉन्ग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी जी कर रहे हैं। इसी यात्रा को सफल बनाने के लिए दिनांक 29 जनवरी दिन सोमवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता लगभग 100 की संख्या में उपस्थित हुएं। काम था भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाना। जिसमे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने अंदाज में अपने सुंदर विचार व्यक्त किए, कार्यकारिणी अध्यक्ष राशिद रजा ने कहा मुझे अच्छे दिन नही चाहिए मुझे लौटा दीजिए 2014 से पहले वाला भारत । अच्छी बात है इसी बहाने जनता को 2014 से पहले का भारत याद तो जनाब ने करवा ही दिया। एक मौतरमा कह रही थी कि उन्होंने नीतीश कुमार से अधिक बेशर्म इंसान नही देखा तो ये नीतीश कुमार जब एनडीए के खिलाफ गठबंधन तैयार कर रहे थे, उस वक्त बड़े अच्छे इंसान थे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने तो 1971 का इतिहास याद दिलाकर कांग्रेस के समर्थन में नेशनलाइजेशन के तहत हजारों लोगों को कोल इंडिया में नौकरी दिलाने की बात तक कह डाली लेकिन जलेश्वर महत्तो जी देश का विभाजन, इमरजेंसी जैसी बाते बताना भूल गए। चाहे जो भी हो कांग्रेस समर्थक फोटो खींचवाने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे थे । अब देखने लायक होगी 2024 की लोकसभा का चुनाव का परिणाम की भारत कितना जुटेगा । पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के रणधीर वर्मा चौक से
Posted inJharkhand