धनबाद – आईआईटी (आईएसएम) के छात्रों की संस्था कर्तव्य ने पूरे किए 25 वर्ष।

धनबाद के छात्रों द्वारा संगठित संस्था कर्तव्य ने 28-01-2024 को वार्षिक उत्सव, प्रकाश का आयोजन कराया। 1999 में गठित कर्तव्य FC संस्था ने इस वर्ष अपने 25 वर्षों की रजत अवधि भी पूरी की। सुबह 10 बजे आईएसएम के पेनमैन प्रांगन में दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त वरुण रंजन, सेलके उच्च अधिकारी योगेन्द्र पासवान तथा राजीव तिवारी, बाल कल्याण समिति के प्रमुख , उत्तम मुखर्जी, सम्मानित अतिथि श्री जे. के. पटनायक(निदेशक, आईआईटी आईआईएम) एवं श्री धीरज कुमार(सह निदेशक, आईआईटी आईएसएम), सेंटर फॉर सोसाइटल मिशन(सीएसएम, आईआईटी आईआईएम) प्रमुख श्री संजीव आनंद साहू एवं कर्तव्य की अधिवक्ता श्रीमती लोपा मुंद्रा मौजूद थे। अतिथियों के संबोधन के पश्चात् विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों- नृत्य, संगीत, नाटक, काव्य, योग, कराटे, विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर डिजाइनिंग, इत्यादि के साथ पूरा दिन कार्यक्रम जोर-शोर से चला। कार्यक्रमों में धनबाद के अन्य विद्यालयों- धनबाद पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, इत्यादि से भी छात्रों की बृहत रूप से विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी लगा कर सबका ध्यान आकर्षित किया । प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए जिनमें कर्तव्य के बच्चों के साथ-साथ अन्य विद्यालय के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन दिखलाते हुए अनेकों पदक, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट हासिल किए। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन तथा तोहफ़े से नवाजा गया। शाम 5 बजे के आस-पास समापन समारोह के बाद वार्षिक उत्सव प्रकाश सफलतापूर्वक सम्पूर्ण हुआ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *