कुमारधुबी पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग से शिवलीबाड़ी जामा मस्जिद के मदरसा में पुलिस जन सहयोग समिति गठन का पहला कार्यक्रमका किया गया ,जिनका संचालन डॉक्टर आफताब द्वारा किया गया।जिसमें क्षेत्र के सभी समाज के गणमान्य लोग,छात्र और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उर्दू मदरसे के छात्र ने देश भक्ति मूलक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके बाद छात्रों के बीच शिक्षन संग्रामियों का वितरण किया गया। वही कुमारधूबी ओपी प्रभारी संदीप यादव ने कहा कि पुलिस जन सहयोग समिति का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक मे करीबी बना रहे, जिससे एक दुसरे का सहयोग मिलता रहेगा और पुलिस जनता की दूरियां ना रहे, गांव के सभी लोगों को जोड़ा जाएगा जिससे हर व्यक्ति को पुलिस से और पुलिस को हर व्यक्ति से सहयोग मिलता रहेगा और समाज के पिछड़ी व्यक्ति को सहयोग और बुराई को दूर की जाएगी, लोगों में अच्छी छवि बन रहे , किसी भी मामले में लोग पुलिस से करीबी बना रहे। मौके पर कुमारधूबी ओपी प्रभारी संदीप कुमार यादव जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी शिवलीबाड़ी पूर्व पंचायत के मुखिया तनवीर आलम , पप्पू यादव तथा पूर्व मुखिया सनोवर एवं कासिम सहित अन्य गण माननीय सदस्य उपस्थित थे।
Posted inJharkhand