उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गंगा तट पर स्थित पांचाल घाट पर एक महीने तक चलने वाले मेला रामनगरिया का उद्घाटन विधि विधान के साथ किया गया. प्रयागराज व हरिद्वार के बाद फर्रुखाबाद में गंगा तट पर एक महीने तक माघ मेला चलता है. इसे मिनी कुंभ भी कहा जाता है. इस मेले में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आकर लोग कल्पवास करते हैं. यहां गंगा किनारे तंबुओं का शहर बसाया जाता है. मेले में रहने वाले कल्पवासियों के लिए जिला प्रशासन सभी सुविधाएं मुहैया कराता है. एक माह तक लोग कल्पवास कर गंगा स्नान करते हैं. मेला क्षेत्र में लोग बड़ी संख्या में घूमने पहुंचते हैं.
Posted inNational