गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान पुष्कर से पधारे नाथूलाल सोलंकी के समूह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में नगाड़ा वादन किया। इस नगाड़ा वादन के दौरान समूह के सदस्यों ने शंख भी बजाएं। ये कलाकार श्री अयोध्या से रामलला के दरबार से लौटे थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि पुष्कर राजस्थान से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद बताया था कि वे श्री महाकालेश्वर भगवान के दरबार में नगाड़ा वादन कर अपनी हाज़िर लगाने की इच्छा रखते हैं। इस पर श्री महाकाल से प्रबंध समिति द्वारा उन्हें श्री महाकालेश्वर प्रांगण में नगाड़ा वादन करने की अनुमति दी गई। इसके बाद कुल 9 सदस्यों द्वारा शिव भजनों पर प्रस्तुति देते हुए नगाड़े और शंख बजाए गए।
Posted inNational
उज्जैन – बाबा महाकाल के आंगन में सुनाई दी शंख ध्वनि और नगाड़े की गूंज श्री रामलला के दरबार से लौटे..
