उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भाजपा प्रेमपाल धनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें टूंडला भाजपा विधायक ग्रामीणों को अपनी पावर होने की बात कह रहे हैं. वहीं, ग्रामीण वीडियो में कहता है कि वह विधायक उनके वोट से ही बने हैं. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया है. दरअसल, थाना नारखी इलाके के नगला डूमर में भारत संकल्प यात्रा निकाल रही थी. इसमें टूंडला के भाजपा विधायक प्रेमपाल धनगर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. इसी बीच एक युवक ने तंज कर दिया कि लो विधायक जी को देख लो चुनाव के बाद आज गांव आए हैं. बस फिर क्या था विधायक गुस्से में आ गए और युवक से बोले की तमीज से बात कर.
Posted inNational
फिरोजाबाद- तुम विधायक की ताकत को नहीं जानते BJP MLA प्रेमपाल धनगर का Video वायरल
