मुरादाबाद के छजलैट इलाके में नई परम्परा शुरू कर एक घर मे सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के मामले में दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा की गई शिकायत के बाद 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल मामला मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र स्थित दुल्हेपुर का है…जहां गांव के हिन्दू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समाज के लोग गांव में एक नई परंपरा शुरू करते हुए गांव के ही वाहिद और मुस्तकीम द्वारा अपने दो मकानों में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ाई जा रही थी। वही गांव के ही लोगो ने इसकी शिकायत थाना छजलैट में की तो 24 अगस्त को थाना पुलिस ने 16 लोगो को नामजद करते हुए धारा 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि दो लोग किसी अज्ञात इमाम को बुलाकर अपने घरों में नमाज पढ़ा रहे थे जिसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Posted inuttarpradesh