गणतंत्र दिवस के मौके पर आज रानीगंज के 90 नंबर वार्ड अंतर्गत कुवार बाजार के रुईदास पारा इलाके में सनातनी सेना द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां आसनसोल के पूर्व मेयर तथा भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने ध्वजारोहण किया इस दौरान छोटे बच्चों के बीच मिठाई भी बांटी गई वहीं तकरीबन ढाई सौ जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी भी वितरित किया गया।सनातनी सेना के जिला सचिव राहुल घोष के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए उन्हें तिरंगा झंडा भी दिया गया इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा की 1950 में आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में जिस संविधान की रचना हुई थी उसे हमने ग्रहण किया था लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि आज संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हाल ही में एक सर्वेक्षण निकला था जिसमें यह पता चला कि पश्चिम वर्तमान जिले में रानीगंज में पुत्र और कन्याओं के जन्म में सबसे ज्यादा फर्क है यहां पर कन्याओं का जन्म बहुत कम हो रहा है जिस वजह से आने वाले समय में सामाजिक संतुलन बिगड़ने के आशंका है उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी परियोजनाओं के सहारे महिला सशक्तिकरण की कोशिश कर रहे हैं दूसरी तरफ रानीगंज का यह हाल है उन्होंने कहा कि कहां है आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा या रानीगंज के विधायक का जवाब देना होगा कि उनके रहते अगर रानीगंज का यह हाल हो रहा है तो वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते वही कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सनातनी सेना के आसनसोल शाखा के महासचिव शांतनु मुखर्जी ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर जितेंद्र तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और बच्चों के बीच मिठाई या भाटी गई और महिलाओं को साड़ियां प्रदान की गई उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम राहुल बोस के नेतृत्व में किया गया।
Posted inWEST BENGAL