अमरोहा जिले के ग्राम शेखुपुरा इम्मा में गोगा जाहरवीर की माण्डी की स्थापना सन् 1996 में नन्हे भगत के द्वारा की गई थी जिसमें शनिवार व रविवार को भक्तों की भीड़ रहती है। वही बाबा गोगा जाहरवीर की कृपा से हर वर्ष 6 भंडारे किए जाते हैं जैसे कि ददरेवा गोरखनाथ टीला 41 दिन के चिल्ले समापन पर गोगा जाहरवीर मांण्डी शेखुपुरा इम्मा पितृ अमावस्या पर तिगरी धाम गंगा स्नान मेला तिगरी धाम पर 4 दिन तक विशाल भंडारा किया जाता है। साथ ही शिवरात्रि पर नोगावा रोड पर भंडारा किया जाता है नन्हे भगत जी गांव गांव जाकर भिक्षा मांग कर प्राप्त दान से भंडारा कराते हैं क्षेत्र में भी घूम घूम कर भिक्षा मांग कर लाते हैं नन्हे भगत जी द्वारा भक्तों पर असीम कृपा है जो भी भक्त आता है वह ठीक होकर जाता है।
Posted inMadhya Pradesh