प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर में रहे। उन्होंने पीएम मोदी के साथ जयपुर रोड शो किया। पीएम मोदी और मैक्रों ने जयपुर की प्रसिद्ध चाय पी, जिसका भुगतान राष्ट्रपति मैक्रों ने UPI से किया। वहीं, पीएम मोदी ने राम मंदिर का मॉडल यूपीआई पेमेंट कर खरीदा, जिसे उन्होंने मैक्रों को गिफ्ट किया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी द्वारा किए गए यूपीआई पेमेंट की प्रक्रिया को भी समझा। दरअसल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पेरिस से रवाना होकर करीब ढाई बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सीधे आमेर किले पहुंचे, जहां राजस्थानी संस्कृति के अनुसार उनका स्वागत किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर के जंतर-मंतर पहुंचकर राष्ट्रपति मैक्रों को रिसीव किया। इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे के गले मिलते नजर आए। मोदी और मैक्रों ने जंतर-मंतर को घूमा, और वहां बने सम्राट यंत्र को भी देखा।
Posted inNational