फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों दो दिन के दौरे पर भारत आए हैं. वह शुक्रवार, यानि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मैक्रों भारत के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर गुरुवार दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के साथ राष्ट्रपति मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मैक्रों को गिफ्ट के रूप में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का मॉडल दिया है. पीएम मोदी ने UPI के जरिए पेमेंट की यहीं नहीं हवा महल में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने एक साथ चाय पी और थोड़ी बहुत बातचीत भी की. हवा महल घूमने के बाद मैक्रों के लिए पीएम मोदी ने शॉपिंग भी की. उन्होंने एक हैंडिक्राफ्ट की दुकान से खरीदारी की, यहां पीएम को ब्लू पोटली की प्लेट पसंद आई. जिसको उन्होंने राष्ट्रपति मैंक्रों को भेंट किया और यूपीआई से इसकी पेमेंट की. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति को अयोध्या राम मंदिर का एक मॉडल भी बतौर गिफ्ट दिया. इस पर मैक्रों ने कहा- आगे कभी अयोध्या का दौरा जरूर करेंगे.
Posted inNational