भारत में समाजवाद के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का ऐलान होते ही बिहार का सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. कल नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने तो अपनी फैमिली को पॉलिटिक्स में आगे नहीं बढ़ाया लेकिन आजकल लोग अपने बेटे को नेता बना देते हैं. तो आज लालू फैमिली से पटलवार किया गया. तेजस्वी यादव चुप रहे तो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाला. लालू यादव के बेटे तेजस्वी लंबे समय से बिहार के सीएम इन वेटिंग हैं। आरजेडी उन्हें फ्यूचर का सीएम बताती है. ऐसे में परिवार पर बात आई तो रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते विरोधियों पर निशाना साधा. रोहिणी ने बैक टू बैक तीन ट्वीट करके राजनीति में खलबली मचा दी. लालू की बेटी के इस आक्रोश पर बीजेपी का रिएक्शन भी आ गया था लेकिन अचानक रोहिणी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए। रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट क्यों डिलीट किए इस सवाल का अधिकृत जवाब या तो वो खुद दे सकती हैं या फिर लालू परिवार का कोई सदस्य. इसके इतर इस फैसले पर जो कुछ भी कहा जाएगा वो सियासी अनुमान ही होगा. इस बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद रोहिणी आचार्य ने अपने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए।