14वे_राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूरे कोयलांचल में जगह जगह पर विभिन्न पदाधिकारियों ने मतदाताओं को किया जागरूक। फिर चाहे वो जिला उपायुक्त हों या रेलवे के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, चाहे बाल संरक्षण के पदाधिकारी सभी ने इस दिन के संदेश को जन जन तक पहुंचने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम बार वोटर बने संजना कुमारी, अक्षिता श्री, पूजा कुमारी, साहिल कुमार, निहार भूषण, स्नेहा कुमारी, सुदिता भास्कर, शीतल कुमारी, आशीष रंजन, अभय रंजन, सूरज प्रसाद सिंह एवं किरण किरण कुमारी को उनका एपिक कार्ड सौंपा। साथ ही समृद्ध लोकतंत्र की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम करने के लिए युवाओं का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र के एक-एक बीएलओ एवं एक-एक बीएलओ सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand