हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया. दिल्ली का एक परिवार 5 साल के बच्चे को लेकर हर की पौड़ी पहुंचा था, यहां बच्चे की मौत हो गई।वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि महिला ने उस बच्चे को डुबाकर मार डाला।महिला उस बच्चे की मां है या रिश्तेदार इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है।मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई थी।डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पति-पत्नी एक बच्चे को लेकर आए थे।उनके साथ एक और महिला भी थी। प्रथम दृष्टया पता चला है कि बच्चे को ब्लड कैंसर हो गया था।साथ आए पति-पत्नी ने बताया था कि सर गंगाराम हॉस्पिटल में उस बच्चे को दिखाया था।डॉक्टरों ने उसको जवाब दे दिया था। ड्राइवर ने बताया टैक्सी में क्या-क्या हुई थी बात ड्राइवर कुलदीप कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे परिवार को दिल्ली से अपनी टैक्सी में लेकर हरिद्वार पहुंचा था।ड्राइवर का कहना है कि जब वे लोग बालक को लेकर उसकी गाड़ी में बैठे थे, तभी से बालक बीमार दिखाई दे रहा था।उसे कंबल में लपेटा हुआ था।हरिद्वार तक उसकी तबीयत ज्यादा खराब होती दिखाई पड़ रही थी।उसके अनुसार, परिजन बालक की तबीयत ज्यादा खराब होने और गंगा स्नान कराने की और मेडिकल ट्रीटमेंट की बात टैक्सी में कर रहे थे। अंधविश्वास में बच्चे को लगवाई डुबकी… फिर डुबो दिया! पुलिस ने बताया कि आस्था के चलते परिवार बच्चे को एक बार यहां पर दर्शन कराने और गंगा स्नान कराने के लिए लाया था।ड्राइवर ने बताया कि बच्चा रास्ते में बातें कर रहा था।इसके बाद वे लोग हर की पौड़ी पहुंचे।वहां बच्चे को स्नान कराने लगे।मगर, उनका तरीका देखकर वहां मौजूद लोगों को कुछ अजीब लगा।दरअसल, साथ आई एक महिला बच्चे को काफी देर तक गंगा नदी में डुबोए रही। इसके बाद वहां हंगामा हो गया।
Posted inNational