अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने सोमवार रात एक बार फिर यमन में हाउती विद्रोहियों पर जोरदार हमले किए हैं। दोनों देशों की सेनाओं ने विद्रोहियों के आठ ठिकानों को निशाना बनाया है, अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि ये हमले लाल सागर में हाउती विद्रोहियों द्वारा व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाने वाली क्षमताओं को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए किए गए हैं। अमेरिका और सहयोगी देशों द्वारा पिछले महीने से अब तक ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों पर आठ बार हमले किए जा चुके हैं। अमेरिकी सेना के अधिकारियों ने बताया कि यमन में ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा और नीदरलैंड्स के सहयोग से हमले किए जा रहा हैं। हमले में विद्रोहियों के कई भूमिगत ठिकाने ध्वस्त हो किये गये हैं ।
Posted inInternational National