हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में सुभाष चौक तेतुलमारी में आदर्श युवा संगठन के बैनर तले निशुल्क चिकित्सा शिविर की आयोजन की गई। रक्त शिविर की उद्घाटन जेएमएम केंदीय सदस्य नीलम मिश्रा, पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा, तेतुलमारी नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रजापति ने सयुक्त रूप से फीता काट कर किया। संस्था के सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया।श्री झा ने कहा की रक्तदान अपने जीवन में हर इंसान को करनी चाहिए इससे शरीर स्वस्थ रहती है। समाजसेवी सह स्वतंत्र पत्रकार कुमार अजय ने 19 वी बार रक्तदान किया और समाज में आज भी रक्तदान करने से कतराते है इससे डरने की बात नहीं। रक्तदान महादन होती है। हर इंसान को साल में दो या तीन बार रक्तदान करे । आपके द्वारा रक्तदान से अन्य लोग की जिंदगी बचती है। शिविर में बीपी, शुगर, रक्त शिविर की जांच हुई। इस चिकत्सा शिविर में 18 यूनिट संग्रह की गई। मौके पर नागरीकला दक्षिण मुखिया अशोक ठाकुर, अमित सागर उर्फ रवि, बिट्टू सिंह, दुर्गेश कुमार, रंजय कुमार, चंदन महतो, सपन पंडित,अनिल निषाद, सूरज चौहान, अजय साहनी, मिथुन वर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Posted inJharkhand