राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लंबे समय तक तैयारियां चलीं, फिर एक सप्ताह अनुष्ठान हुआ. 22 जनवरी की दोपहर जब विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो गई तो पूरा देश भी भावुक हो उठा. एक ओर देश में पटाखे फूटे, राम नाम गूंजा, दिवाली मनाई गई. वहीं दूसरी ओर हर रामभक्त का मन बहुत भावुक भी रहा, जो इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना. अयोध्या तो मानो फिर से त्रेतायुग में लौट गई है. देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं और उनके प्रेम से भाव-विभोर है और उनका स्वागत कर रही है. अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई महीनों से भंडारे चल रहे हैं. अब खबर आ रही है कि इनमें से कई भंडारे 17 अप्रैल 2024 रामनवमी तक जारी रहेंगे।
Posted inNational uttarpradesh