अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिनों का कठिन अनुष्ठान किया था. इस दौरान उन्होंने यम नियमों का पालन किया था. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी का उपवास खुलवाने के लिए जल में शहद और नींबू मिलाकर पिलाने की सोची थी । लेकिन मोदी इससे सहमत नहीं थे। गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने उपवास खोलने के लिए उनसे विशेष रूप से राम के चरणामृत की मांग की थी. महाराज ने कहा कि हम उन्हें पहले उपवास खोलने के लिए पानी में शहद और नींबू मिलाकर देने वाले थे । लेकिन मोदी जी ने मुझसे भगवान श्रीराम का चरणामृत मांगा. वह चरणामृत से उपवास खोलना चाहते थे । इस वजह से हमने ऐसा किया। गोविंद देव गिरि महाराज बताते हैं कि पीएम मोदी को चरणामृत देते समय बहुत सुखद अनुभूति हो रही थी. ऐसा लग रहा था कि मैं अपने बेटे को चरणामृत देकर उनका उपवास खुलवा रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से तीन दिन का उपवास रखने को कहा था लेकिन उन्होंने 11 दिन का पूरा अनुष्ठान करने का फैसला किया था।
Posted inNational uttarpradesh