रानीगंज – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती रानीगंज में धूमधाम से मनाई गई

रानीगंज – नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती रानीगंज में धूमधाम से मनाई गई

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती रानीगंज में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रानीगंज के नेताजी सुभाष बोस रोड पर स्थित नेताजी की मूर्ति पर सभी राजनीतिक पार्टियों, सुभाष स्वदेश भावना, रानीगंज नेताजी स्टैचू कमेटी,  रानीगंज विश्व हिंदू परिषद, रानीगंज यूथ जिम्नेशियम क्लब द्वारा, रानीगंज बोरो कार्यालय द्वारा नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान परिसर को फूल माला एवं लाइटों से सजाया गया था। इस पूर्व रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं राष्ट्रीय गान गाए। तापस बनर्जी ने नेताजी को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान कई स्कूलों के बच्चों ने जुलूस निकाला एवं नेताजी की मूर्ति के समक्ष पहुंचकर नेताजी की जयंती मनाई।  रानीगंज यूथ जिम्नेशियम क्लब द्वारा प्रभात फ्री निकल गई। मौके पर रानीगंज नेताजी स्टैचू कमेटी के संस्थापक गोपाल आचार्य, कन्वेनर सह वार्ड संख्या 93 के पार्षद आलोक बोस, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, वार्ड संख्या 91 के पार्षद राजू सिंह सहित अन्य उपस्थित लोगों ने नेताजी मूल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।  इस दौरान सीपीएम द्वारा नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्त, सीआईटीयू के सुप्रियो राय, हेमंत प्रभाकर, कल्लोल घोष, दिव्येंदु मुखर्जी, रजनी पासवान आदि उपस्थित थे। इस दौरान सीपीआईएम नेताओं ने 23 जनवरी को देश प्रेम दिवस घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस के नक्शे कदम पर चलकर ही हम लोग देश में सच्चा प्रेम जाग सकते हैं। देश को आजाद करने के लिए वह जितना चिंतित रहते रहते थे उतना कोई नहीं कर सका। वह अपने बलबूते पर देश को आजाद कराने की क्षमता रखते थे। दीर्घ दिनों से इतिहास को विकृत करने की कोशिश की जा रही है।  उनके इतिहास की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हम लोग नेताजी सुभाष चंद्र को याद कर रहे हैं एवं हमारी लड़ाई जारी रहेगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *