मौसमी उतार चढ़ाव के बीच मंगलवार को भी राजधानी के तमाम हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला। दिन चढ़ने के साथ धूप खिली तो कोहरा छंट गया। अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिली। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया। उधर कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का न्यूनतम स्तर 50 मीटर दर्ज किया गया, जो दिन चढ़ने के साथ सुधरता गया। इसके चलते 25 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रस्थान और 12 आगमन के क्रम में विलंबित हुईं। 106 घरेलू उड़ानें प्रस्थान में जबकि 50 आगमन में विलंबित हुईं। इसी तरह सोमवार को अधिक लंबी दूरी की लगभग 100 ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंची और 25 से अधिक ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा।