इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच राष्ट्रीय स्तर पर साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति है। इसी के तहत दिल्ली और गुजरात में दोनों दल सीट शेयरिंग पर भी सहमत हो चुके हैं। वहीं पंजाब, जहां आप की बड़े बहुमत वाली सरकार है, में दोनों दलों के बीच 2024 लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति नहीं बन रही। इस मुद्दे पर दोनों दलों के आलाकमान के बीच अब तक बातचीत के पांच दौर कोई हल नहीं खोज सके हैं। जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह दिल्ली में कांग्रेस और आप आलाकमान के बीच बैठक में पंजाब के बारे में कोई फैसला नहीं होने के बाद दोनों ही दलों ने प्रदेश इकाइयों को अपने स्तर पर तैयारी शुरू करने का इशारा कर दिया है। इस कड़ी में, पंजाब कांग्रेस ने पहल करते हुए चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में वार रूम और राज्यस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है, जो राज्यभर में बूथ लेवल तक के नेताओं से सीधे तालमेल बनाकर हलकावार चुनाव रणनीति तैयार करेगी।
Posted inNational