अयोध्या की पावन धरा पर भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने का उत्सव आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती से ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज बाबा महाकाल ने भस्म आरती से भगवान श्री राम के स्वरूप में भक्तों को दर्शन दिए, इसके बाद भोग आरती और संध्या आरती में भी बाबा महाकाल ने श्री राम के स्वरूप में ही भक्तों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सुबह मंदिर परिसर में मनाए गए उत्सव के बाद शाम को भव्य दीपोत्सव की भी धूम दिखाई दी। इसके तहत एक लाख दीपक मंदिर में प्रज्वलित किए गए। श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान श्रीराम की महाआरती एवं प्रसाद वितरण, आरती के दौरान मंदिर परिसर में ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। शिखर दर्शन स्थल एवं कोटीतीर्थ कुंड के चारों ओर एक लाख दीपकों का प्रज्वलन किया गया। इसमें चारों ओर दीपों से “जय श्री राम”, धनुष, स्वास्तिक, भगवान श्री राम की आकृति बनाई गई।
Posted inMadhya Pradesh National