जामुड़िया – जामुड़िया मे लोहा चोरों ने की ग्रामीणों की पिटाई

जामुड़िया थाना अंतर्गत धसना गांव के कुछ लड़कों ने श्याम सेल फैक्ट्री से लोहा चोरी की घटना को अंजाम दिया। उस निजी फैक्ट्री से घर आते समय धसना गांव के एक व्यक्ति की नजर उन पर पड़ी. यहीं से पहले बहस फिर झगड़ा शुरू हो गया । इस बारे में आहत परेशनाथ मिश्र ने बताया कि करण बाउरी मोहित बाउरी तथा उनके दो और साथियों ने उनपर हमला किया जिससे उनका सर फट गया । उन्होंने बताया कि वह श्याम सेल में काम करते है । यह चारों युवक कारखाने से लोहा चोरी कर के ले जा रहे थे। जब उन्होंने उन लड़कों को रोका तो उन्होंने उनको बुरी तरह से पीटा। इस बीच ही उन्होंने उन चोरों की तस्वीर खींचकर मोबाइल से श्याम सेल के सिक्योरिटी अधिकारी को भेज दिया। लेकिन इसके करीब 15 मिनट बाद मिथुन बाउरी और तपन बाउरी के नेतृत्व में करीब 30 युवक आए और उन्होंने वहां के घरों पर हमला कर दिया पत्थरबाजी की। इस घटना में विकास मिस्र जॉय मिश्र सुमन मिश्र महादेव मिश्र को भी चोटें आई। इतना ही नहीं सुमन मिश्र का मोबाइल भी उन लड़कों ने तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि इलाज कराने के बाद वह प्रशासन के पास जाएंगे। वहीं इस बारे में परेश नाथ मिश्र के भाई मणिशंकर मिश्र ने बताया कि कल रात इस धसना गांव के बाउरी पाड़ा के कुछ लड़कों ने श्याम सेल कारखाने से लोहा चुराया। उन्होंने चोरी का माल उनके मिश्र तालाब में छुपा दिया था। आज सुबह जब वह तालाब से चोरी का सामान निकाल रहे थे तो उनके भाई परेषनाथ ने उनको रोका। इसपर पहले तो उनके भाई पर रॉड से जानलेवा हमला किया गया फिर और भी ज्यादा लड़कों ने आकर उनके मोहल्ले के घरों पर पत्थर फेंके । उनका कहना था कि उनके भाई ने इसलिए विरोध किया कि उनके भाई श्याम सेल में काम करते हैं। और उन्हीके मोहल्ले के मिश्र तालाब में चोरी का सामान छुपाया गया था। इसे कंपनी का शक उनके भाई पर ही सकता था। उन्होंने बताया इस घटना में उनके भाई का सर फट गया उसे 5 टांके लगे। उन्होंने कहा कि यह लड़के श्याम सेल में काम करते हैं और कारखाने में ही चोरी करते है। उन्होंने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की। हालाकि इस पूरे घटना के एक आरोपी विपलब बाउरी ने उल्टा परेश नाथ पर ही आरोप लगाया कि वही उन लड़कों से कारखाने से चोरी का सामान खरीदता था। आज भी यही हुआ था। लेकिन पैसे के बंटवारे को लेकर झमेला हुआ । उन्होंने बताया कि परेश नाथ ने ही उनपर हमला किया और डंडों से पिटाई की। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने परेश पर हमला नही किया। गिरने के कारण उसको चोट लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि परेश नाथ उन लड़कों को पुलिस की धौंस दिखाकर यह काम करवाता था। विप्लव ने बताया कि परेश ने उनकी पिटाई की । यह बात जब उसने अपने घर में बताई तो उनके परिजन नाराज होकर विरोध जताने आए थे । तभी गिरने के कारण दीवार से टकराने की वजह से परेश का सर फट गया। उसने परेश पर उसे घायल करने का आरोप लगाया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *