आसनसोल – गुरु गोबिंद सिंह जी के महाराज के 357वें प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया

गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा धूमधाम से नगर कीर्तन व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे आसनसोल , बर्दवान , झारखण्ड की सिख संगतों के साथ अन्य श्रद्धालु भी पहुंचे। आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा, जगत सुधार बेनाचट्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान तजिंदर सिंह, सचिव बलविंदर सिंह परवलिया गुरुद्वारा के प्रधान मलकीत सिंह के आलावा कई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गण पहुचेे। कार्यकर्म के बारे में बर्नपुर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि सरबन्स दानी गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया गया जिसमे सिख पंथ के उच्च कोटि के कथा वाचक प्रचारक गुरबाणी कीर्तनी जत्था पहुंच के गुरबाणी कीर्तान और गुरमार्यादा इतिहास के बारे में सभी आई हुई संगत को निहाल किया पंजाब से विषेश रूप से प्रचारक भाई गिआनी बलदेव सिंह, हरपाल सिंह, कीर्तनी जत्था जगतार सिंह, टाडी जत्था गियनी पुरण सिंह जी ने गुरमत समागम में हाजरी भरी, बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव रंजित सिंह घई ने कहा की पंजाब अमृतसर से श्रोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक हेड जगदेव सिंह जी, श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के निजी सहायक अजीत सिंह भी इस पुरी बेवस्था देखने के लिऐ पहुंचे, इन सभी को बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सन्मानित किया। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपसचिव सुखबीर सिंह ने कहा कि पश्चिमी बंगाल के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, पार्षद अशोक रूद्र, वरिष्ठ वकील शेखर कुंडू, बर्नपुर सेल आईएसपी प्लांट के पदाधिकारी , पार्षद बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद गुरमीत सिंह, मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी इन सभी जनप्रतिनिधियों को संमानित किया गया। उपसचिव ने कहा की इसबार 15 हज़ार से भी जायदा संगत श्रद्धालु पहुंचे। इतनी संगत के लिऐ गुरु का लंगर का भी अयोजन किया गया। दीवान हॉल में समाप्ति के बाद पांच पंथों की अगुवाई में गुरु महाराज गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी लेकर नगर कीर्तन के लिए लाया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा के मुख्य द्वार से त्रिवेणी मोड होते हुए स्टेशन मोड होते हुए बारी मैदान, हीरापुर थाना के सामने से फिर गुरुद्वारा प्रांगण में आकर समाप्त हुआ। इस नगर कीर्तन में निरवैर खालसा गतका दल गुरु नानक स्कूल बानपुर गुरुद्वारा के स्कूल की बच्चियों सिख बच्चे जो पांच प्यारों के साथ-साथ 40 मुक्ति के रूप में सजे थे। उन्होंने अपना प्रदर्शन किया। इस बार पुलिस प्रशासन में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखी थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नगर कीर्तन के आयोजन में गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन पश्चिम बंगाल द्वारा सिख गुरबाणी इतिहास के माध्यम से प्रचार किया गया। छोटे बच्चों एवं संगतों से गुरु इतिहास के बारे में सवाल जवाब के माध्यम से गुरमत का प्रचार किया गया, जो सही जवाब दे रहे थे। उन्हें प्रोत्साहित पुरस्कार के रूप में किया गया। यह कार्यक्रम गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन कई गुरु पर्वों में करती आई है और इलाके के 20 से 22 गुरुद्वारों में गुरमत का ज्ञान पंजाबी गुरमुखी का ज्ञान बांटने की सेवा कर रही है। पिछले 12 सालों से यह सेवा गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन कर रही है। गुरुद्वारा के बाहर सिख वेलफेयर सोसायटी, आसनसोल सैंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ़ से चाय बिस्कुट लडडू का लंगर लगाया गया। नगर कीर्तन के दौरान सतपाल सिंह वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नगर कीर्तन में आने वाली संगत के लिए फल प्रसाद की सेवा का आयोजन किया गया था। साथ-साथ गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी का स्वागत और पांच पयारो का स्वागत माला पहनाकर किया गया। सस्था की तरफ से मंदीप सिंह मक्कड़ ने कहा हमारी संस्था सर्व धर्म को मानते हुए सर्वधर्म का सम्मान करते हुए यह संस्था का मुख्य उद्देश्य है और मानवता की सेवा करना ही संस्था का कार्य है गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के पावन प्रकाश उत्सव पर हम लोग यह सेवा कर रहे हैं गुरु महाराज जी हम लोगों से यह सेवा खुद ले रहे हैं। बानपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आई हुई सभी संगत एवं प्रशासन को धन्यवाद दिया गया इस कार्यक्रम के सफलता में सहयोग करने के लिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *