*सिद्धार्थनगर* ग्राम बभनी में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, 38 श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

बायो मेडिकल बेस्ट प्लान्ट लगाये जाने के संबध में विधायक डुमरियागंज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में तहसील इटवा के ग्राम बभनी में जनसुनवाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वही इस अवसर पर विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट लगने से ग्राम बभनी में विकास की गति तेज हो जाएगी। इसके साथ ही आस पास के लोगों को यहां पर रोजगार की सुविधा भी मिलेगी। विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून ने इसके लिए प्रशासन के लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि इस प्लांट में हॉस्पिटल से निकलने वाले कचरे का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इससे यहां के वातावरण पर कोई खराब असर पड़ने की संभावना नहीं है। साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 159.35 लाख रुपये व्यय होगा। इसका दो प्रतिशत धनराशि ग्राम पंचायत बभनी में शौचालय तथा स्कूल पर खर्च होगा। इसके अलावा पर्यावरण प्रवंधन योजना में 12.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वही अड़तीस श्रमिकों को इसमें रोजगार दिया जाएगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *