पाकिस्तान में ईरान के हवाई हमले की घटना से क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के संबंधों की तल्खी के बीच ताजा घटनाक्रम में ईरान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने फोन पर बातचीत की है। दोनों देशों के मंत्रियों ने एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के पलटवार के बाद मौजूदा हालात की समीक्षा की है। यह बातचीत इसलिए भी अहम है क्योंकि कभी एक दूसरे के साथी रहे दोनों देश कभी एक दूसरे के साथी हुआ करते थे। 14 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान बनने के बाद इसे मान्यता देने वाला पहला देश ईरान ही था। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के मंत्रियों की बातचीत के दौरान तनाव कम करने के प्रयास करने पर जोर दिया गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पाकिस्तान ने तुर्किये से भी इस संबंध में बात की। पाकिस्तान ने साफ किया कि उसे ईरान के साथ तनाव बढ़ाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पाकिस्तान ने व्यापक सुरक्षा समीक्षा के संकेत भी दिए हैं। विदेश मंत्री जिलानी ने आपसी विश्वास और सहयोग की भावना के आधार पर काम करने की भावना से भी ईरानी समकक्ष को अवगत कराया। उन्होंने ईरान के साथ सुरक्षा मुद्दों पर घनिष्ठ सहयोग की जरूरत भी बताई।
Posted inNational
इस्लामाबाद – ईरान-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने फोन पर की बातचीत हवाई हमले और पलटवार के बाद…
