श्रीराम की नगरी अयोध्या इन दिनों अपनी दिव्यता एवं भव्यता को प्राप्त कर रही है। रात में यहां के दृश्य और मनोरम दिखाई देते हैं। रात में चमकने वाले लेजर लाइट के शो, रंगोली आदि प्रकाशित होने वाली तस्वीरें इसमें चार चांद लगा रही हैं। आराध्य की नगरी पहुंचे भक्त इन दृश्यों को देखकर मोहित हो उठे। वह इन मनोरम दृश्यों को हमेशा के लिए अपने कैमरों में कैद कर लेने के प्रयास में जुटे रहे। यहां हनुमानगढ़ी को जाने वाला रास्ता दोनों तरफ रंग बिरंगी लाइट की झालरों से जगमगा रहा है। हर व्यक्ति ने अपने घर को दिवाली की तरह सजाया है। अपने आराध्य की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर व्यक्ति जहां उल्लास में है, वहीं सैकड़ों वर्ष बाद यह अवसर आने को याद करके भावुक भी है। रामनगरी में जगह-जगह लेजर लाइट लगाई गईं हैं। इन लाइटों के माध्यम से तरह तरह की रंगोली, भगवान की तस्वीरें और अन्य आकृतियां उकेरी गई हैं। जो भक्तों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इन रंगोली और आकृतियों के मध्य खड़े होकर लोग तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।
Posted inNational uttarpradesh