राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरयू नदी में संभावित स्नान की तैयारियां शुरू हैं। इसके लिए उसी स्थान का चयन हुआ है, शुक्रवार को जिस स्थान से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोलर बोट का लोकार्पण किया है। संत तुलसीदास घाट के पास स्थित इस घाट को कच्चाघाट के नाम से जाना जाता है।
Posted inNational uttarpradesh
अयोध्या – सरयू नदी में आस्था डुबकी लगा सकते हैं पीएम मोदी , कच्चाघाट पर तैयारियां तेज ।
